Tuesday , July 1 2025

AKTU : छात्रों ने समस्याओं को समझा अपने नवाचार से दिया समाधान

  • बिल्डथॉनः मेक फॉर लखनऊ का किया गया दो दिवसीय आयोजन, तीन विजेता टीमों को मिला पुरस्कार
  • विश्वविद्यालय के छात्रों की 35 टीमें राजधानी केन्द्रित समस्याओं के समाधान वाले नवाचार का बना रहे प्रोटोटाइप

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय बिल्डथॉनः मेक फॉर लखनऊ का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार देकर उनके नवाचार की तारीफ की गयी। एरा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित बिल्डथॉन में लखनऊ केंद्रित विभिन्न समस्याओं को पहचान कर उसके समाधान वाले नवाचार गये। इसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों की 35 टीमों के 140 छात्रों ने प्रतिभाग किया। 

बिल्डथॉन में पर्यटन से संबंधित समाधान, कूड़ा प्रबंधन, सड़क विक्रताओं को सशक्त बनाने, स्वास्थ्य और अच्छी जीवनशैली एवं ट्रैफिक और रोड सुरक्षा से संबंधित प्रोटोटाइप बनाये गये। मेंटॉर इनका मार्गदर्शन भी करते रहे। इसके बाद जूरी ने टीमों के बनाये प्रोटोटाइप के प्रस्तुति को देखा और नंबर दिया। बतौर मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक छोटी सी समस्या और उसके समाधान के जरिये हम नवाचार कर सकते हैं। समस्याओं को पहचानना और उसके समाधान को नवाचार के रूप में देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर छात्र में कुछ नया करने की क्षमता है। 

डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि बिल्डथॉन में छात्रों ने आमतौर पर आने वाली समस्याओं को छात्रों ने समझा और उसका समाधान दिया। उन्होंने बताया कि बिल्डथॉन के लिए ढाई सौ से ज्यादा टीमों और सात सौ से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। इस मौके पर डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, प्रियांक जैन, प्रियंकर भट्टाचार्या ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद एरा फाउंडेशन के सीईओ मुरलीधर ने दिया।

ये रहे विजेता

प्रथम

अद्वितीय- छात्रों ने अद्वितीय नाम से मोबाइल ऐप बनाया है। इस ऐप के जरिये दुर्घटना होने पर सीधे एंबुलेंस और नजदीकी अस्पताल और डॉक्टर की उपलब्धता के लिए कॉल चली जाएगी।

द्वितीय

स्वास्थ्य सेतु

जियो पेन- सेंसर का प्रयोग करके जियो पेन शरीर के दर्द की पहचान करने में सक्षम होगा।