Sunday , August 24 2025

लखनऊ उत्तर : एमएलसी ने सेवा शिविर पहल को सराहा, कही ये बात

भाजपा ने रचा सुशासन का कीर्तिमान  : अवनीश सिंह 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा नेता और लखनऊ खण्ड स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य इंजी. अवनीश कुमार सिंह ने रविवार को टीम डा. नीरज बोरा द्वारा आयोजित सेवा शिविर का उद्घाटन किया। हर रविवार सेवा आपके द्वार श्रृंखला के अन्तर्गत मोहिबुल्लापुर के श्रीनगर कालोनी स्थित बाल निकुंज इंटर कालेज में आयोजित शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया।

मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए इंजी. अवनीश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुशासन का कीर्तिमान रचा है। सरकार जनता के द्वार पर खड़ी है और बिना भेदभाव योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभार्थी के हाथ में पहुंच रहा है।

कैम्प कोआर्डिनेटर ने बताया कि इस रविवार को हुए कैम्प में चार दर्जन से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नये राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, आवास योजना, श्रमिक योजना से सम्बन्धित 125 से अधिक आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, श्रमिकों हेतु संचालित योजना आदि के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर भाजपा नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, उत्तर मण्डल चार के अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, सुनील सिंह, रामशरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सत्यदेव सिंह, नीलू दीक्षित, नम्रता सिंह श्रीनेत, तेजपाल रावत, रामदुलारी गुप्ता, आदित्य गौड़, विनोद अवस्थी, अजय वर्मा, आदित्य दीक्षित, टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, राहुल, हिमांशु, अमित, अंकित, अम्बरीश, शुभम, विशाल गुप्त आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ ही उद्योग विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, श्रम विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।