Wednesday , August 20 2025

ओमैक्स द पैलेस परिसर में लोगों को मिलेंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओमैक्स द पैलेस में रहने वाले लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं परिसर में ही उपलब्ध होंगी। मंगलवार को स्वास्थ्य का यह तोहफा ओमेक्स प्रबंधन की ओर से परिसर में रहने वाले लोगों को मेदांता अस्पताल की क्लीनिक के रुप दिया गया। जहां मरीजों को किफायती दरों पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह क्लिनिक ओमेक्स द पैलेस के क्लब हाउस में स्थापित किया गया है। इस क्लीनिक में स्थायी नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध होगा और मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के विभिन्न विभागों के डॉक्टर प्रतिदिन परामर्श देंगे।

क्लीनिक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर ओमैक्स लिमिटेड के बिजनेस हेड अंजनी कुमार पांडेय और मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर भी उपस्थित रहे।

ओमैक्स लिमिटेड के बिजनेस हेड अंजनी कुमार पांडेय ने कहा, “हम अपने निवासियों और ग्राहकों को बेहतर जीवनशैली और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मेदांता के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाएं घर के करीब लाना हमारी इसी पहल का हिस्सा है।”

मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “हमारी प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं किफायती रूप से लोगों तक पहुंचाना है। ओमैक्स परिसर में क्लीनिक की शुरुआत इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

क्लीनिक में इंटरनल मेडिसिन से लेकर सुपर स्पेशलिटी की ओपीडी सुविधाएं मिलेंगी। मरीजों को नर्सिंग सुविधाओं के तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जैसी जांचों का भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यहां फिजियोथेरेपी सेंटर भी चलाया जाएगा, जिससे लोगों विभिन्न प्रकार के दर्द से छुटकारा मिल सकेगा।