Friday , November 8 2024

राज्‍यसभा के उपसभापति ने हिंदी विवि में किया पौधरोपण


वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय सेवा योजना एवं पर्यावरण क्‍लब के संयुक्‍त तत्‍वावधान में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत बुधवार को वाचस्पति भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया। पर्यावरण की दृष्टि से परिसर को समृद्ध बनाने की दिशा में यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. आनन्‍द पाटील, शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. गोपाल कृष्‍ण ठाकुर, प्रयागराज केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रो. दिगंबर तंगलवाड, राष्‍ट्रीय सेवा योजना के संयोजक एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. बालाजी चिरडे, आतंरिक संपरीक्षा अधिकारी डॉ. एमएम मंगोडी, राष्‍ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव सिंह बघेल, शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. हेमचंद्र ससाने, जनसंपर्क अधिकारी बीएस मिरगे, परिसर विकास विभाग की संगीता मालवीय सहित राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।