Thursday , November 14 2024

भोले का भगत होना है तो बनना होगा भोला : देवी हेमलता शास्त्री

श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमती तट स्थित खाटू श्याम मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस गुरुवार को देवी हेमलता शास्त्री ने दक्ष प्रजापति और सती से जुड़े प्रसंग सुनाये। मुख्य यजमान सुनीता अग्रवाल एवं जगदीश अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अंशु अग्रवाल ने भागवत की आरती की।

देवी हेमलता शास्त्री ने कहा कि शिव होना सहज नहीं है। यदि भोले का भगत होना है तो भोला बनना होगा। यह भोलापन सहज नहीं है। एक ही खान से निकले पत्थर में जिसने चोट सहा मन्दिर की मूरत बन गया और जो सहन नहीं किया वह सीढ़ी में जड़ दिया गया। एक के चरणों में लोग शीश नवाते हैं और एक के ऊपर चरण रख कर जाते हैं। देवी हेमलता शास्त्री ने कहा कि मन को सुन्दर बनाना होगा। मन यदि मित्र बन गया तो वह आपको भगवान के चरणों तक ले जायेगा। वृत्तियों को व्यवस्थित कर जीवन को धन्य बनायेगा। 

कथा के दौरान प्रसंगानुकूल गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है, मेरा भोला है भण्डारी जैसे भजनों की सरिता प्रवाहित हुई। साथ ही भगवान वामन देव की मनमोहक झांकी से लोग भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर गिरिजा शंकर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, भारतभूषण गुप्ता, मनीष, राखी, सुशील, रश्मि, संजय, संदीप, सचिन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।