Friday , December 27 2024

भारत हस्तशिल्प महोत्सव : नृत्य व गायन संग रैम्पवॉक कर बिखेरा जलवा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आशियाना में चल रहे भारत हस्तशिल्प महोत्सव में फैशन का तड़का, सिंगिंग कंपटीशन, नृत्य और गायन ने मंत्रमुग्ध किया। प्रतियोगिता में रेशमा, मोहिनी, यशिका, पूजा, अनुराग, हर्षित, प्रियंका, हरी, प्रिया, पलक और छवि ने प्रतिभाग किया। रैंप पर प्रतिभागियों का बैलेंस और उनके परिधानों ने अद्भुत छटा बिखेरी।

शिवराम पांडे और पुलकित श्रीवास्तव ने सजा दो घर, रामचंद्र कृपालु, श्री राम जानकी, राम आएंगे प्रस्तुत किया। पहल डांस क्लासेस की प्राप्ति तनेजा, मन्नत निगम, आराध्या और हिमाक्षी सक्सेना ने गणेश वंदना और मेरे घर राम आएंगे प्रस्तुत किया। पैट्रियोटिक डांस निशिका, आण्वी, अंशिका और आरुषि ने, जुंबा डांस पूजा शर्मा ने, सेमी क्लासिकल डांस एंजेल ने, बॉलीवुड डांस आरुषि और पूजा शर्मा ने, ग्रैंड फिनाले डांस एंजेल, प्राप्ति, हिमाक्षी, वैभवी, कीर्ति, हर्षिता और निलांशी ने, राजस्थानी डांस अनन्या पाल, सौजन्य, शिवी, दिशा, पलक, इशिका, तमन्ना, आरव, अनुष्का ने, वेस्टर्न डांस तेजस, निश्चय, सिद्धार्थ, रुद्र, हर्षिता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हेमा खत्री अंशिता और अंबिका ने सहयोग किया।