Friday , December 6 2024

मनीष अग्रवाल ने 63वीं बार किया रक्तदान, विधायक ने किया सम्मान

महिलाओं सहित 35 लोगो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में संस्थापक अध्यक्ष स्व. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल की स्मृति में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ द्वारा लगाए गए इस शिविर का शुभारंभ लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने किया। जिसमें मनीष अग्रवाल को विधायक डॉ. नीरज बोरा ने 63वां रक्तदान करने पर सम्मानित किया।

शिविर में कामना शुक्ला, सुधा त्रिपाठी, शालिनी रस्तोगी, मोहित गुप्ता, केसर देव मोदी, श्याम मोदी, अनुज सिंघल, अजय शर्मा, पीयूष अग्रवाल, शशिकांत द्विवेदी, अंचित टंडन, राम शर्मा, खुश अग्रवाल,  शुभम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, श्यामलाल, सोनिया अग्रवाल, श्याम वर्मा, विपिन अग्रवाल, ओंकार सिंह, विवेक अग्रवाल, विशेष गोयल, दिवाकर चौधरी, वैभव महेश्वरी ,रत्नेश गोयल, ऋषिका, मनीष अग्रवाल, सत्य प्रवेश, शरद अग्रवाल ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री रुपेश अग्रवाल मिंटू, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, आईवीएफ युवा अध्यक्ष अनुराग साहू, महावीर प्रसाद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पंकज मिश्रा, ऋषि कपूर, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।