लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी को इंस्पायरिंग वूमेन के खिताब से नवाजा गया है। बताते चलें कि फॉक्स स्टोरी इंडिया हर साल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिए 100 वूमेन को सम्मानित करता है।

इस साल की 100 सशक्त महिलाओं में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विषय प्रभारी डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी को समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए फॉक्स स्टोरी इंडिया की ओर से 100 महिलाओं में शामिल किया गया है। संस्थान की ओर डॉ. चौधरी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षकों ने डॉ. चौधरी को शुभकामनाएं दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal