Saturday , December 7 2024

बाल्मिकी जयंती पर मंदिरों में हुआ सुंदरकाण्ड और रामायण श्लोक पाठ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाकाव्य रामायण ग्रन्थ के रचयिता महाकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बालाजी तालकटोरा मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिरों में रामायण के अंशों के संग सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। ऐसे आयोजन प्रदेश भर में संस्कृति विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्राचीन और प्रमुख हनुमान मंदिरों में किये गये थे।

आदि कवि महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए लखनऊ के बालाजी तालकटोरा मंदिर, अलीगंज हनुमान मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर हनुमान सेतु, बालाजी एलडीए आदि मंदिरों में रामायण पाठ और भजन कीर्तन हुआ। संस्कृति विभाग के प्रतिनिधि ह्रदयेश प्रताप सिंह के अनुसार ज्योति किरन‌ रतन, अनन्त प्रिय अवस्थी सहित सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने में लगे लोगों ने बढ़-चढ़कर रामायण पाठ, सुन्दरकाण्ड पाठ में प्रतिभाग किया। सनातन धर्म ध्वजवाहिका सपना गोयल की नारी शक्ति संगठन की महिलाओं, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सदस्य, मिशन मोदी के सदस्यों ने सहयोग किया।