Thursday , December 26 2024

आरक्षण लागू किये जाने पर पीएम का जताया आभार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 33% आरक्षण लागू किये जाने से मातृ शक्तियों में काफी खुशी है। सोमवार को जानकीपुरम विस्तार में भवानी बाजार चौराहे पर अहिल्या व सावित्री देवी की अगुवाई में भाजपा महिला मोर्चा की‌ दिव्यांशी शुक्ला, पिंकी शुक्ला, सपना, अनुपमा, स्मृति, आराधना, नसरीन सहित अन्य महिलाओं ने सभा व पदयात्रा कर खुशी का इजहार किया। सभी ने आरक्षण लागू‌ किये जाने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।