Wednesday , April 16 2025

फैजुल्लागंज के सभी वार्ड कमेटियों का गठन, इनको मिली जिम्मेदारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैजुल्लागंज स्थित एसएसजेडी इंटर कालेज में आयोजित बाल महिला सेवा संगठन कार्य समिति की बैठक में फैजुल्लागंज क्षेत्र के चारों वार्डों की वार्ड कमेटियों का गठन किया गया। सर्वसम्मति से उदय प्रताप यादव को फैजुल्लागंज प्रथम का वार्ड अध्यक्ष, जयदयाल शर्मा को फैजुल्लागंज द्वितीय का वार्ड अध्यक्ष, अमित शुक्ला को फैजुल्लागंज तृतीय का वार्ड अध्यक्ष व अभिषेक मिश्रा को फैजुल्लागंज चतुर्थ का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नव नियुक्त सभी वार्ड अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में जन-जन को संगठन के मिशन से जोड़ने व संगठन को निरंतर मजबूत बनाए जाने का संकल्प लिया। इस दौरान संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष सहित महामंत्री हेमलता सिंह महासचिव पुष्पेंद्र शुक्ला, अंजनी शर्मा, आशा मौर्या, सुरेंद्र सिंह, आरएस गुप्ता, सविता तिवारी व कार्य समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।