Sunday , February 23 2025

सद्गुरू कबीर जागू आश्रम में आयोजित भण्डारे में भक्तों ने चखा प्रसाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री सद्गुरू कबीर जागू आश्रम दसौली, बसहा, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड के समक्ष शनिवार को संध्या आरती और भण्डारे का आयोजन किया गया। दिनभर चले इस भण्डारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और सायंकाल हुई संध्या आरती में शामिल हुये। इस मौके पर बसहा पीठाधीश्वर श्रीश्री 108 महंत योगेन्द्र दास साहेब, महन्त श्रवण साहेब, जगदीशपुर गौरैया कबीर मठ सीतापुर, बाबा महादेव, संत श्री ज्ञानेन्द्र साहेब, जन विकास महासभा प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, कमलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन श्रमिक), ओम शुक्ला (जिला अध्यक्ष लखनऊ अखिल भारत हिंदू महासभा महासभा) सहित विभिन्न्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह जानकारी आयोजक ऋषि त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने दी।