लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमती नगर स्थित इण्टरनेशनल बौद्ध शोध संस्थान में विजयी विश्व भारती फाउण्डेशन द्वारा गुरुवार को आयोजित समारोह में समाजसेवा, साहित्य, चिकित्सा, शिक्षा, पत्रकारिता, अभिनय, संगीत, नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये समाजसेवियों को ‘विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नृत्यांगना वैष्णवी शुक्ला ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश की वंदना पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नेत्रहीन शबाब अली ने भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरकर सभी का दिल जीत लिया।

विजयी विश्व भारती फाउण्डेशन के अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में दूसरों की मदद करना सीख लिया, समझ लो उसका जीवन सफल हो गया। जिसके हृदय में दया, करुणा है उसके हृदय में दूसरों के लिये साक्षात् भगवान स्वयं निवास करते हैं, उसे मन्दिर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा महान व्यक्ति सदैव आदर का पात्र है।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पदमश्री विद्या बिन्दु सिंह व अति विशिष्ट अतिथि आनन्द शेखर सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् उद्योगपति), वन स्टाप सेन्टर की हेड अर्चना सिंह, चिकित्सक डॉ. नफीस अहमद सिद्दीकी जी, संस्था के सचिव वरुण सिंह चौहान, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी तरुण सिंह चौहान, उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, वुमेन आर्मी ट्रस्ट से रश्मि सिंह, एकता खत्री, रुवि रस्तोगी, अलका रस्तोगी, चैतन्य वेल्फेयर फाउण्डेशन से ओमसिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा, राज्य शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal