मेरे कीर्तन में हो रही देर गजानन आ जाओ…
लखनऊ। श्रीगणेश चतुर्थी के मौके पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पल्टन छावनी सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना में सात दिवसीय श्रीगणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार सुबह मंत्रोच्चार, पूजन व गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच प्रथम पूज्य की प्रतिमा स्थापित की गई।

महिलाओं ने मेरा गजानन रूठा मनाऊं कैसे…, मेरे कीर्तन में हो रही देर गजानन आ जाओ… जैसे भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे व सांय 8 बजे आरती व भजन कीर्तन होगा। वहीं 23 सितंबर को भव्य झांकी, 24 सितंबर को भंडारा और 25 सितंबर को विसर्जन होगा। इस मौके पर अजय कुशवाहा, मनीष पाल, संगीता, राजकुमार, कोमल पाल, आरती, मिंटू, विजय, शम्भू शरण वर्मा सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal