Friday , December 6 2024

राष्ट्र सृजन अभियान : विश्वकर्मा पूजन संग मनाया प्रधानमंत्री का 73वां जन्मदिन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा की प्रेरणा से वृंदावन कॉलोनी में लखनऊ इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र वैश्य की अध्यक्षता में जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजन तथा सशक्त एवं समृद्ध भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई। अध्यक्ष रामचंद्र वैश्य ने भारतीय इतिहास की पुरातन संस्कृति का जिक्र करते हुए बताया कि गुजरात में भगवान विश्वकर्मा ने एक बहुत सुंदर नगर का निर्माण किया जो भगवान कृष्ण की राजधानी बनी। जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा ने संसार के शिल्पी का कार्य किया है उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत शिल्पी का कार्य कर रहे हैं, जिससे आने वाले वर्षों में भारत विश्व गुरु होगा और विश्व की प्रथम आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री की यह दूर दृष्टि हमारे देश को पुनः शीर्ष पर बैठाते हुए वसुधैव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ करेगी।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रोफेसर शरद कुमार वैश्य ने भगवान विश्वकर्मा पूजन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन के निजी सचिव अजीत जायसवाल, भारतीय सेना की सेवा कर चुके बाल गोविंद सिंह, हरदोई जनपद के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समीर, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर हेमश्री, नियोजन विभाग के उपनिदेशक शालू, भारतीय दूर संचार निगम के उप मंडलीय अभियंता अशोक, शिक्षाविद विनीत कुमार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुमारी शिखा, कमला गुप्ता, पूजा, सिद्धार्थ, यथार्थ विश्रृब्ध, आकर्षि, हार्दिक एवं युवराज सहित कॉलोनी के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।