लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा के निर्देशन और लखनऊ इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र वैश्य के नेतृत्व में गुरुवार को वृंदावन कॉलोनी में अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू रामविलास सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रामचंद्र वैश्य ने स्व.बाबूराम विलास सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए योगदान एवं संघर्ष का उल्लेख करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।





संचालक प्रो. शरद कुमार ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस भरे कार्यों का वर्णन करके उपस्थित जन समूह से अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बाबूजी की तरह हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई डॉ. समीर, नियोजन विभाग की उपनिदेशक शालू गोयल, केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष विनीत कुमार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुमारी शिखा, सिद्धार्थ, यथार्थ एवं कुमारी आकर्षी, हार्दिक, युवराज ने भी स्व. रामविलास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस आयोजन में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सिद्धार्थ ने अथक परिश्रम एवं संघर्ष करके देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। यथार्थ ने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई में उच्च स्थान प्राप्त करने देश को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal