लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। शिक्षकों ने पहनी साड़ी तो शिक्षिकाओं ने बांधी पगड़ी, वहीं राजस्थानी, कुमाँऊनी व फिल्मी गानों पर डांस की धमाकेदार प्रस्तुति से टीचर्स ने जमकर धमाल मचाया। आखिर ठुमके लगाए भी क्यों न, मौका शिक्षक दिवस का था और उन्हें स्टेज पर अपनी परफार्मेंस दिखाने का अवसर भी मिला।



वैसे तो शिक्षण संस्थानों में आमतौर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में मंच पर बच्चें अपना जलवा बिखेरते है लेकिन मंगलवार को बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की मोहिबुल्लापुर शाखा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में स्टेज पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना जलवा बिखेरकर खूब वाहवाही बटोरी। “पल्लो लटके मारो पल्लो लटके…”, “सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे आ गई…”, “मैं निकला गड्डी लेकर…”, “कजरारे कजरारे तेरे काले काले नैना…” सहित अन्य गानों पर टीचर्स ने धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।





कार्यक्रम के आरंभ में प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रोहित कुमार (रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) ने 371 टीचर्स व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

फैंसी ड्रेस शो में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्वामी विवेकानंद, शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां, आचार्य चाणक्य, महर्षि वाल्मीकि, रवींद्र नाथ टैगोर, प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले अन्य महापुरुषों की वेशभूषा धारण किये टीचर्स ने उनके बारे में भी बताया जिनकी वेशभूषा उन्होंने धारण कर रखी थी।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के स्केच प्रतियोगिता में बाल निकुंज गर्ल्स अकेडमी बेलीगारद के कला अध्यापक गोविंद सिंह को प्रथम, बाल निकुंज इंटर कॉलेज से उमंग सत्यम को द्वितीय और हर्षिता वर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार कम से कम समय में बर्गर, रसगुल्ला, जलेबी, फल, खाने एवं कोल्ड ड्रिंक, शरबत पीने की प्रतियोगिताएं हुई। इस मौके पर विशेष अतिथि वरुण मिश्रा (इंटरनेशनल शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायक, बनारस घराना), वरिष्ठ पत्रकार प्रेमकांत तिवारी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अलीगंज की ब्रांच मैनेजर नेहा जायसवाल, प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा के अलावा मानवी द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी सहित सभी शाखों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्ज एवं शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal