Tuesday , October 15 2024

इस्कॉन मंदिर में मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव, होंगे ये कार्यक्रम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 4:30 बजे मंगला आरती से महा महोत्सव की शुरुआत होगी। जिसके पश्चात तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे, गुरु पूजा प्रातः 7:30 बजे, श्रृंगार आरती प्रातः 9 बजे, अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक, संध्या आरती सायं 7 बजे, प्रवचन सायं 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक, महा अभिषेक रात्रि 10 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक, छप्पन भोग रात्रि 11 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक, महा आरती मध्य रात्रि 12 बजे होगी। जिसके बाद आतिशबाजी की जाएगी।

सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक दूध, दही, घी, शहद व 1008 तीर्थों के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर में होगा। युवाओं को जागरूक करने के लिए आंदोलन (युवाओं को चेतना जागृति कार्यक्रम) सांस्कृतिक पंडाल मे दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक़ होगा। वहीं शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें वैदिक एवं प्रहलाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुतियाँ, IGF Group  (Iskcon Girls Forum) द्वारा भजन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ की जायेंगी। IYF Group  (Iskcon Youth Forum) द्वारा नाट्य प्रस्तुति, शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा भजन, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ भी सांस्कृतिक पंडाल में होंगे।

वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित जरी मोती मणि माणिक की विशेष पोशाक से श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का श्रंगार किया जायेगा। इस्कॉन, लखनऊ भक्त मंडली द्वारा अविरल भजन प्रातः 09:30 से शाम 06:30 तक होगा। 

 8 सितंबर को दोपहर 01:30 बजे नंदोत्सव विशेष रूप से 5 दही हांडियों के साथ भव्यता से मनाया जाएगा। नंदोत्सव एवं श्रील प्रभुपाद जी की 127वीं व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 200 तरह के भोग अर्पित होंगे एवं विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर 02 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।

जन्माष्टमी महा महोत्सव में जय अग्रवाल (एमडी, ज्ञान दूध), बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री), केशव प्रसाद मौर्या (उप मुख्यमंत्री), स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री), दिनेश प्रताप सिंह (उद्यान मंत्री), एके शर्मा (ऊर्जा मंत्री), दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री), जितेन्द्र प्रसाद मौर्या (मंत्री), डा. दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री) एवं रमापति शास्त्री (पूर्व मंत्री) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि जो भक्त मंदिर परिसर नहीं पहुंच पाएंगे वह मंदिर के कार्यक्रमों को फेसबुक पेज

https://www.facebook.com/iskcontemplelucknowhttps://www.facebook.com/aparimayshyam पर लाइव देख सकते हैं।

पत्रकार वार्ता में मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन, फेस्टिवल, लाल बहादुर यादव, मधुस्मिता, वॉइस प्रेसीडेंट, दीनदयाल प्रभु, वॉइस प्रेसीडेंट भी उपस्थित रहे।