Monday , March 10 2025

वैदिक बटुको ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विधानसभा की कार्रवाई देखने तमाम लोगों के बीच वैदिक बटुक भी पहुंचे। शुक्रवार को विधानसभा में जहां एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर सियासी तीर चला रहे थे, वही दर्शक दीर्घा में बैठे महर्षि श्रावण वेद विद्यापीठ गोरखपुर एवं लखनऊ से स्वामी अभयानंद सरस्वती वैदिक विद्यालय के बटुक भी विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन कर रहे थे। पहली बार यूपी विधानसभा में इतने सारे बटुक सदन की कार्यवाही को जब देख रहे थे तो कौतूहल वश दीर्घा में बैठे लोगो व कई विधायको की निगाह उन पर थी। वैदिक बटुको के साथ महर्षि श्रावण वेद विद्यापीठ के संस्थापक अजय पांडे एवं प्रबंधक विजय पांडे समेत अभयानंद सरस्वती वेद विद्यापीठ के आचार्य अभिषेक पांडे भी इस दौरान उपस्थित रहे। तदोपरांत सभी ने आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु से मिलकर उनके समक्ष स्वस्तिवाचन कर पूरे माहौल को धार्मिक बना दिया।