Tuesday , September 10 2024

प्रो. सुखवीर सिंघल की 109वीं जयंती पर कला प्रदर्शनी, प्रतियोगिता व कार्यशाला 14 जुलाई को

लखनऊ। कला गुरु प्रो. सुखवीर सिंघल की 109वी जन्म जयंती पर 14 जुलाई को कला प्रदर्शनी, कला प्रतियोगिता और चित्रकला (वाश टैक्नीक) की कार्यशाला का आयोजन हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम कला भारती ट्रस्ट, सुखवीर सिंघल क्रीयेशन्स और लखनऊ मेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में होगा। दिवंगत प्रो. सुखवीर सिंघल अपनी वाश शैली और कला के प्रति अपने सम्पूर्ण जीवन समर्पण के लिए जाने जाते हैं।

प्रो. सुखवीर सिंघल की नातिन प्रियम चंद्रा ने बताया कि कला प्रतियोगिता, कार्यशाला सुबह 11 बजे से होगी, यह निःशुल्क है और कोई भी इसमे भाग ले सकेगा। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ होगा। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के करकमलों द्वारा दोपहर 2 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि स्वदेश सिंह (महाप्रबंधक ऑपरेशंस, लखनऊ मेट्रो), धर्मेंद्र मिश्रा (डायरेक्टर, इनटेक), मो. शकील (वरिष्ठ कलाकार), डॉ. भारत भूषण (कोर्डिनेटर, राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश) और डॉ. शाकिर सुल्तान हाशमी (वरिष्ठ पत्रकार) उपस्थित रहेंगे।