लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय, अलीगंज में वन महोत्सव के अंतर्गत यूपी गर्ल्स बटालियन व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में 100 पौधों का रोपण महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। यह वृहद पौधरोपण 75 वर्ष एनसीसी के पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए भियान के अंतर्गत मनाया गया।

इस अवसर पर एनसीसी की प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने बताया कि 100 पौधों में अमरूद और शीशम के पौधे शामिल है। जिसे चंद्र कोडर नवीन पौधशाला बीकेटी के द्वारा दिया गया। वन महोत्सव के नोडल अधिकारी डा. अरविंद ने सभी कैडेट्स को महाविद्यालय प्रांगण में उचित जगह पर पौध लगाने हेतु निर्देशित किया। प्रो. रश्मि बिश्नोई ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओ ने कैडेट्स का मनोबल बढाकर प्रोत्साहित किया एवं पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने का आह्वान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal