Thursday , January 9 2025

AKTU : 150 छात्रों ने पूरा किया गूगल सर्टिफिकेट कोर्स

 

लखनऊ। गूगल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत टाटा स्टाइव की ओर से आयोजित गूगल सर्टिफिकेट कोर्स को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के इंजीनियरिंग के 150 छात्रों ने पूरा किया। जल्द ही इन छात्रों को प्रमाण पत्र मिलेगा। विभिन्न टॉपिक्स पर छह हफ्ते का यह निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स करने से छात्रों को करियर के लिहाज से काफी फायदा होता है। इस मौके पर कंपनी की प्रतिनिधि रश्मि सिंह ने सहयोग के लिए कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय को सम्मानित करने के साथ ही आभार जताया। साथ ही विभिन्न संस्थानों में छात्रों से मिलकर उन्हें इस कोर्स के बारे में जानकारी दी। डीन टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग प्रो. अरूणिमा वर्मा ने कहा कि आगे भी इस तरह के कोर्स को कराया जाएगा। वहीं, प्रतिभा शुक्ला ने इस कोर्स की रूपरेखा तय की।