लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज ने छह सालों का अपना सफर पूरा कर लिया। इस यात्रा में संस्थान ने नई तकनीकी के क्षेत्र में कई उचाईयों को छुआ। इस मौके पर संस्थान अपना छठां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मना रहा है। सुबह साढ़े 11 बजे से संस्थान स्थित एसएसबी हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय के कुलगीत से होगी। स्वागत भाषण डॉ. अनुज कुमार शर्मा देंगे। इस मौके पर एक वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक संस्थान के विकास का संक्षेप में परिचय देंगे। इसी क्रम में कैश की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके बाद प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़ संबोधित करेंगे। अंत में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय कार्यक्रम में अपना संबोधन देंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal