Friday , January 3 2025

एक छात्र एक पौधा अभियान में योगदान देगा एकेटीयू

लखनऊ। धरा को हरा-भरा करने की सरकार की मुहिम में अपना योगदान देने के लिए डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। इसी के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अभियान वन स्टूडेंट, वन टी को सफल बनाने के लिए कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव जीपी सिंह ने अपने संबद्ध संस्थान को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सभी संस्थान अपने यहां 30 जुलाई तक चले वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करें। परिसर में पौधरोपण के साथ छात्रों से भी पौधे लगवायें। जिससे कि अभियान को सफल बनाया जा सके।