Wednesday , January 8 2025

एसआर ग्रुप के 78 स्टूडेंट्स को मिक्रोमक्स में मिली जॉब

लखनऊ। बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में बुधवार को जयपुर की भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड (मिक्रोमक्स) कंपनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एवं बायोटेक इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन इंट्रोडक्शन के बाद 78 छात्रों को चयनित किया गया। कंपनी द्वारा छात्रों को रु. 14500 प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाना सुनिश्चित किया गया। छात्रों को ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर नियुक्त किया गया और उनकी ज्वाइनिंग 10 जुलाई को होगी। छात्रों के चयन उपरांत संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहाकि छात्र अपने बैचलर डिग्री के साथ साथ अपने तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करके किसी भी कंपनी में सर्वोच्च स्थान तक पहुंच सकते हैं। सभी कंपनी में इसी मानक से उनका गुणों का उन्मूलन किया जाएगा। उन्होंने सभी एचआर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।