लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाजवादी पार्टी लखनऊ उत्तर विधानसभा प्रभारी पूजा शुक्ला एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवजन सभा) विकास यादव के नेतृत्व में लाला लाजपत राय वार्ड के विभिन्न स्थानों पर औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान लाला लाजपत राय वार्ड के उपविजेता शैलेंद्र लोधी, अब्दुल खालिक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।