Thursday , January 23 2025

Seth Anandram Jaipuria School : दो दिवसीय सालाना रिफ्रेशर ट्रेनिंग 2023 का आगाज

लखनऊ। शिक्षकों में नए दौर की शैक्षणिक सक्षमताओं के विकास के लिए सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित लखनऊ में दूसरे ‘री स्किलिंग-अप स्किलिंगरू जयपुरिया सालाना रिफ्रेशर ट्रेनिंग 2023’ का शुक्रवार को आगाज हो गया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, शहीद पथ परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी विशिष्ट अतिथि डॉ. नीता बाली (डायरेक्टर स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल) और अनिर्बान भट्टाचार्य (वाइस प्रेसिडेंट, पार्टनर स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 इस ग्रुप के स्कूल नेटवर्क में शामिल सभी 250 से अधिक शिक्षकों ने इस 2-दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग में भाग लेकर नए दौर की शिक्षण सक्षमताएं विकसित करने के साथ शिक्षा प्रदान करने की नई विधियां सीखने और इस पर ध्यान दिया कि कैसे इस महान पेशे में बेहतर योगदान देने का कौशल बढ़ाएं।

 उपस्थित सभी लोगों संबोधित करते हुए डॉ. अनिल रस्तोगी ने कहा, ‘‘विभिन्न मॉड्यूल में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की यह पहल सराहनीय है। इस दौर में शिक्षा पद्धति में निरंतर बदलाव देखते हुए शिक्षकों को नई शैक्षणिक प्रक्रियाओं से तालमेल रखने के लिए उन्हें निरंतर रीस्किल और अपस्किल करना होगा।“

 डॉ. नीता बाली ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में यह अनुशंसा की गई है कि शिक्षकों को 50 घंटों का व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण दिया जाए और इसमें निरंतरता का ध्यान रखा जाए। यह कार्यक्रम इस दूरदृष्टि को साकार करने का प्रयास है जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षकों को प्रशिक्षित कर समसामयिक ज्ञान एवं कौशल प्रदान किया जाएगा।”

दो दिवसीय ‘री स्किलिंग-अप स्किलिंगः जयपुरिया एनुअल रिफ्रेशर ट्रेनिंग 2023’ के पहले दिन मल्टीपल इंटेलिजेंस, क्लासरूम मैनेजमेंट, बच्चों की भावनात्मक आवश्यकता, महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता के महत्व जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन शनिवार को शैक्षिक और सह-शैक्षणिक विषयों पर विषय-विशेष के सत्र आयोजित किए जाएंगे। दूसरे दिन के समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

अनिर्बान भट्टाचार्य (वाइस प्रेसिडेंट-पार्टनर स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने बताया कि ‘‘हम अपने शिक्षकों को निरंतर नई-नई शिक्षण पद्धतियों और रणनीतियों का व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘री स्किलिंग-अप स्किलिंगरू जयपुरिया एनुअल रिफ्रेशर ट्रेनिंग को बहुत सोच-समझकर डिजाइन और क्यूरेट किया गया है ताकि हमारे पार्टनर स्कूलों के शिक्षकों को अधिक सक्षम बनाकर छात्रों के सीखने के बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जाएं।’’