Friday , January 9 2026

सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी से दिल्ली में 4 हजार रुपये तक बढ़ी कीमत

नई दिल्ली : घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में तेजी जारी है। आज देश के अलग अलग सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 1,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है। देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,56,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,72,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 4,000 रुपये की उछाल आने के कारण आज ये चमकीली धातु 2,57,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,56,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,57,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,57,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,57,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 1,000 रुपये महंगी होकर 2,71,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 1,000 रुपये मजबूत होकर 2,72,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन के दौरान चांदी की कीमत में जबरदस्त उतार चढ़ाव होता रहा है। चेन्नई में ये चमकीली धातु पिछले 28 दिसंबर को 2,75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने शीर्ष स्तर तक पहुंच गई थी। इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने पर चांदी 2,54,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक फिसल भी गई, लेकिन अमेरिका और वेनेजुएला के तनाव के कारण ये चमकीली धातु एक बार अपने शीर्ष स्तर के काफी करीब पहुंच गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी की कीमत में आई तेजी का दौर अगले कुछ दिन तक जारी रह सकता है।—————