Monday , September 9 2024

दिवंगत पत्रकार राजबहादुर सिंह के परिजनों से मुलाक़ात कर व्यक्त की संवेदना

लखनऊ। प्रदेश मुख्यालय के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार राजबहादुर सिंह (ब्यूरो प्रमुख दैनिक पायनियर लखन का विगत दिनांक 01 जून को अकास्मिक निधन हो गया है। इस दुखद मौके पर शुक्रवार को उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर, लोक भवन लखनऊ/प्रभारी विधानसभा मीडिया सेंटर लखनऊ डॉ. मुरली धर सिंह ने उनके आवास ए-1202 लाप्लास कॉलोनी लखनऊ में जाकर उनके परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की। उनकी पत्नी मधु सिंह एवं दोनों पुत्रों से मुलाकात कर आश्वासन दिया गया कि शासन एवं सूचना विभाग द्वारा जो भी संभव सहायता होगी की जाएगी। उप निदेशक सूचना डॉ. मुरली धर सिंह ने विधानभवन मीडिया सेंटर में पत्रकारों एवं अधीनस्थ कार्मिको के साथ शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान प्रदान करने हेतु प्रार्थना करते हुये 2 मिनट का मौन रखा गया है। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना डॉ. मुरली धर सिंह, जिला सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव, प्रचार सहायक ऋषि सैनी, अनुसेवक हरि शरण श्रीवास्तव, अजीत, श्री जब्बार सहित वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। डॉ. मुरली धर सिंह का राज बहादुर सिंह के साथ 25 वर्षों से व्यक्तिगत रूप से संबंध रहा और इसका पूर्ण योगदान विभाग एवं समाज को प्राप्त होता रहा है। हम सभी इनकी कमी हमेशा महसूस करेंगे।