Saturday , November 23 2024

एसआर ग्लोबल : सीबीएसई के 10वीं व 12वीं में स्टूडेंट्स ने लहराया सफलता का परचम

 लखनऊ। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। 12वीं में आक्रोश वर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया। वही नीलाक्षी रस्तोगी ने 95.2 प्रतिशत, अनुष्का टंडन ने 94.2 प्रतिशत, निखिल कुमार सोनी ने 94 प्रतिशत, प्रोमित सिंह ने 93.4 प्रतिशत, श्रेयश अवस्थी ने 93.2 प्रतिशत, कोपल सिंह ने 93 प्रतिशत, अभय वर्मा ने 92.8 प्रतिशत, समीप मेहरोत्रा ने 92.6 प्रतिशत, मोहम्मद फैजान ने 92.6 प्रतिशत, आद्या ने 92.2 प्रतिशत, कृति गुप्ता ने 91 प्रतिशत, यशी गुप्ता ने 91 प्रतिशत, नीति कौशल ने 90.6 प्रतिशत, गरिमा रावत ने 90.4 प्रतिशत, सौम्या सिंह ने 90.2 प्रतिशत, राज वर्धन सिंह ने 90 प्रतिशत, आस्था सिंह ने 90 प्रतिशत, समर्थ मिश्रा ने 90 प्रतिशत, रिक्ज़ा सिराज ने 90 प्रतिशत, मोनू गौतम ने 90 प्रतिशत, अर्नव मौर्या ने 90 प्रतिशत, अंशिका हयारन ने 90 प्रतिशत, आयुष वर्मा ने 90 प्रतिशत और नवनीत गिरी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।

वहीं 10वीं में आर्यन कुमार ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक का रिकॉर्ड बनाया। इसके अतिरिक्त मनीष गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत, अपूर्वी गोयल ने 96.2 प्रतिशत, प्रगति ने 94.8 प्रतिशत, अभ्युदय सिंह ने 94.8 प्रतिशत, श्रेया शुक्ला ने 94.8 प्रतिशत, शिवांशु ने 94.8 प्रतिशत, वैभव सिंह ने 94.6 प्रतिशत, त्रिवेनी राजवंशी ने 94.4 प्रतिशत, प्रगति ने 94.2 प्रतिशत, सेजल गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत, वैष्णवी पाण्डेय ने 94.2 प्रतिशत, हुनर जायसवाल ने 94 प्रतिशत, विश्वाश सिंह ने 94 प्रतिशत, आयूषी यादव ने 94 प्रतिशत, आदित्य मिश्रा ने 93.8 प्रतिशत, सारा खान ने 93.6 प्रतिशत, संध्या कौशल ने 93.6 प्रतिशत, अदिति वर्मा ने 93.6 प्रतिशत एवं काव्यांजलि सिंह चौहान सहित अन्य 13 मेधावियों ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी मेधावियों को बधाई दी। उन्होंने समस्त अभिभावकों का एसआर ग्लोबल स्कूल पर अपना विश्वास बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाकि आपने हमें जो नन्ही पौध सौंपी थीं उनमें असीम सम्भावनाएँ थीं। हमने उन सम्भावनाओं को समझकर उन्हें अनुभवी शिक्षकों के द्वारा विकसित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया और उसका परिणाम सामने है। यहीं बच्चे एक दिन सम्पूर्ण मानव समाज एवं देश को पोषित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय गरीब विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान व वाईस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके ओझा, उप-प्रधानचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह और सभी शिक्षकों को बधाई दी।