लखनऊ। सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में एसआर ग्लोबल स्कूल की छात्रा काव्यांजलि सिंह चौहान “वन्या” ने 92.04 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया। काव्यांजलि के पिता नागेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार है औऱ मां ममता सिंह समाजसेविका है। काव्यांजलि की तमन्ना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने की है। इस उपलब्धि पर एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान, प्रिंसिपल सीके ओझा, वाइस प्रिंसिपल शालिनी श्रीवास्तव, ऐकडेमिक इंचार्ज दीपक सिंह व क्लास टीचर भूपेश सहित अन्य शिक्षकों ने काव्यांजलि को बधाई दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal