Friday , October 25 2024

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आंकड़ा एक हजार पार

लखनऊ। एक ओर जहां नगर निगम चुनाव प्रचार चरम पर है और प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों ने चिंता भी बढ़ा दी है। सात दिन बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना 200 के आंकड़ों को पार कर गया। बुधवार को राजधानी में 245 संक्रमित पाए गए। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार से अधिक हो गयी। वर्तमान में 1027 मरीज हैं। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल का कहना है कि संक्रमण बढ़ रहा है। कई मरीजों को भर्ती भी कराने की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किये जा रहे हैं।

बीते चौबीस घंटों के दौरान चिनहट व एनके रोड में 38, अलीगंज व सरोजनीनगर में 29, टुडियागंज में 11, सिल्वर जुबली में 16, इन्दिरानगर में 17, आलमबाग में 31 व गोसाईगंज में 5 और बाकी अन्य क्षेत्रों में मरीज मिले। हालांकि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उतनी जल्दी मरीज स्वस्थ भी हो रहा है। बुधवार को 105 लोग वायरस से मुक्त हुए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनोज अग्रवाल का कहना है कि किसी को कोरोना सम्बन्धी कोई दिक्कत हो तो सीएमओ कन्ट्रोल रूम में फोन करें। यह चौबीस घंटे क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाने के साथ सर्विलांस टीमें बढ़ा दी गयी है।