Thursday , January 1 2026

साल के पहले दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज साल के पहले कारोबारी दिन मिला-जुला रुख बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ। नए साल के मौके पर दुनिया के कई बाजारों में कारोबार बंद होने का असर भी आज भारतीय शेयर बाजार पर साफ-साफ नजर आया। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक सीमित दायरे में कारोबार करते रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके विपरीत निफ्टी ने 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।आज दिन भर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। दूसरी ओर, बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल और टेक इंडेक्स मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।आज शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार होने के बावजूद स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 476.92 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 475.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,335 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,211 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,952 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 172 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,872 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,486 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,386 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।बीएसई का सेंसेक्स आज 34.95 अंक की मामूली मजबूती के साथ 85,255.55 अंक के स्तर पर खुला।कारोबार की शुरुआत होने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होने लगी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 231.10 अंक की तेजी के साथ 85,451.70 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने लाल निशान में 119.08 अंक की कमजोरी के साथ 85,101.52 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 32 अंक की मामूली गिरावट के साथ 85,188.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 43.70 अंक उछल कर 26,173.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद पूरे दिन इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता रहा। लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी 67.95 अंक की तेजी के साथ 26,197.55 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये 16.20 अंक की कमजोरी के साथ 26,113.40 अंक तक गिर भी गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 16.95 अंक की बढ़त के साथ 26,146.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।आज पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 2.36 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.30 प्रतिशत, एटरनल 2.07 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.05 प्रतिशत और विप्रो 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर आईटीसी 9.71 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.42 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.39 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.27 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।—————