देवरी रुखारा पहुँचा नशामुक्ति का अमृत कलश
लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के लखनऊ जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान लगातार इस आंदोलन को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर प्राथमिक विद्यालय देवरी रुखारा- 2 (बीकेटी) पहुंचे। विद्यालय में बच्चों को नशे के तमाम दुष्परिणाम बताए। सभी को अपनी दोस्ती नशामुक्त रखने, अपने परिवार को नशामुक्त परिवार बनाने के उपाए सुझाए। अंत में उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया।
इस संकल्प सभा में जिला प्रभारी की तरफ से विद्यालय के सभी शिक्षकों को अभियान का पटका पहनाकर सम्मानित किया। सभी को नशामुक्त समाज आंदोलन के लालपत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला का अहम योगदान रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal