लखनऊ। राजऋषि कीर्तिशेष बाबू भगवती सिंह के स्मृति में द्वितीय पुष्पांजलि, दीपांजलि एवं काव्यांजलि कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए आद्या लॉन, बीकेटी में विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक ओज कवि योगेश चौहान ने बताया है कि विगत वर्ष बाबू भगवती सिंह की पहली पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी आगामी 3 अप्रैल को सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
बाबू भगवती सिंह फैन्स क्लब के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, बीकेटी में होने वाले इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। रविवार को आयोजित विशेष बैठक में बाबू भगवती सिंह फैन्स क्लब के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौड़, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, ब्लॉक प्रमुख रामेन्द्र सिंह मोनू, हृदयेश सिंह गुड्डू, शिव कुमार सिंह, सपा नेता विदेशपाल यादव, अजय सिंह भदौरिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शहज़ाद अहमद, पूर्व चेयरमैन गणेश रावत, समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, देवेन्द्र कुमार सिंह, आशीष सिंह, अमर सिंह, एसएन सिंह व प्रधान धर्मेंद्र सिंह चौहान इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal