लखनऊ। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार के विशेष प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर 21 मार्च को लखनऊ पहुँच रहे हैं। गायत्री परिवार के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानंद शर्मा ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट से वह निराला नगर 8 नम्बर चौराहा स्थित सरस्वती कुंज शिशु मंदिर के माधव सभागार में सनातन सेवा परिवार संस्थान द्वारा भारतीय नववर्ष के अवसर पर आयोजित पारिवारिक मेला समारोह में गायत्री दीपयज्ञ में मुख्य वक्ता के रूप में भागीदारी करेंगे, कार्यक्रम के उपरान्त डॉ. चिन्मय पण्ड्या हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal