Friday , September 20 2024

उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी नामित करेगी कम्युनिटी चैम्पियन

स्टेट कमेटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक में डॉ. हीरा लाल ने प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ. हीरा लाल की अध्यक्षता में स्टेट कमेटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक मंगलवार को सोसायटी सभागार में हुई। इस मौके पर डॉ. हीरा लाल ने कम्युनिटी सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने के लिए प्रत्येक जनपद से अधिकाधिक आवेदन प्राप्त किये जाने तथा उनमें से योग्य आवेदनकर्ताओं को ही कम्युनिटी चैम्पियन के रूप में नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जून 2023 के पूर्व पूर्ण कर ली जाए। जनपद स्तर पर सभी उच्च जोखिम समूहों से जुड़े अधिक से अधिक स्वयंसेवियों को भौतिक अथवा आनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल किया जाए। उन्हें सेासायटी द्वारा चलाये जा रहे एचआईवी प्रिवेंशन प्रोग्राम तथा कम्युनिटी सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए कार्यक्रम से जोड़ा जाए। सोसायटी स्तर पर गठित स्टेट कमेटी रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा भी स्थानीय एचआईवी प्रिवेंशन इकाइयों में भ्रमण किए जाने के संबंध में सोसाइटी स्तर से संबंधित इकाई कार्मिक को भी अवगत कराया जाए। 

 बैठक की औपचारिक शुरूआत रमेश चन्द्र श्रीवास्तव (संयुक्त निदेशक, टी.आई) ने किया। उन्होंने स्टेट कमेटी रिसोर्स ग्रुप के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कम्युनिटी सिस्टम स्ट्रेंथिंग गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद स्तर पर विभिन्न उच्च जोखिम समूहों जैसे- सुई से नशा लेने वाले लोगों, ट्रांसजेंडर, एमएसएम, महिला यौन कर्मी, एचआईवी संक्रमित तथा युवा वर्ग से दो व्यक्ति कम्युनिटी चैम्पियन के रूप में नामित किये जायेंगे। चिन्हित समुदाय चैम्पियन (स्वयंसेवी) को नाको, भारत सरकार द्वारा नामित संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा नाको, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप यह भी तय किया गया कि स्टेट सी.आर.जी. कमेटी प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। इस अवधि के उपरान्त सभी सदस्यों से सहमति प्राप्त करते हुए नये सामुदायिक सदस्यों के चयन के बारे में कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। 

 बैठक में डा. मलहोत्रा, ए.डी. (मेडी. केयर), डायरेक्टरेट मेडिकल हेल्थ, नरेश चन्द्र यादव (अध्यक्ष यूपीएनपी प्लस), अजय साहनी (अध्यक्ष उप्र ड्रग यूजर फोरम), आरिफ जफर (अध्यक्ष नाज फाउंडेशन), इमरान खान (एमएसएम नेटवर्क उत्तर प्रदेश), संजय कुमार (पीएलएचआईवी, यूपीएनपी प्लस), जितेन्द्र कुमार (एमईए वाईआरजी केयर), विरेन्द्र राज (एकता), गोरखपुर एकता सेवा संस्थान, जेरी- कार्यक्रम अधिकारी, सीएसएस और दिनेश कुमार यादव- लिंकेज को-आर्डिनेटर, यूपीएनपी प्लस उपस्थित रहे।