लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में चल रहे गणेश महोत्सव 2025 के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका डॉ मालविका हरिओम ने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना पहला पूजन तोहार हो गौरी के ललनवा से की।

उड़ जाऊं रें सुगनवा गंगा पार, गोदना गोदे गोदान हार, इसी दम पे गुलुबंद बनवाई दे बालमा, बाजन बाजे दुआर, रंगीला दूल्हा ब्याहन आया, हमरे चरखे के टूटे न तार, गाड़ी हौले चलाओ, झूला कदंब की डरिया, चलत मुसाफिर मोह लियो रे पिंजरे वाली मुनिया आदि लोक गीतों पर भक्त जमकर झूमे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. बबीता सिंह चौहान (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग) का स्वागत बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता ने पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया।

सांयकालीन महाआरती में मुख्य अतिथि एवं बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसिडेंट देवांशी दास एवं सोनाक्षी दास, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के मुख्य अधिषासी निदेशक आरके अग्रवाल ने श्री गणेश की आरती की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal