Thursday , August 28 2025

राधासखी फाउंडेशन : डायरिया प्रभावित जानकीपुरम विस्तार में वितरित किया ORS पैकेट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डायरिया प्रभावित सेक्टर सातऔर सेक्टर 8 जानकीपुरम विस्तार की झुग्गी- झोपड़ी में आशा कार्यकर्ती एवं स्वास्थ्य विभाग, राधासखी फाउंडेशन द्वारा आयोजित राहत शिविर में डायरिया और निर्जलीकरण से पीड़ित लोगों को पानी की बोतलें, ओआरएस पैकेट वितरित किए गए।

फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक सिंह और सीईओ डॉ. प्रीति के नेतृत्व में यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई, जो गर्मी और अस्वच्छ पानी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। बच्चों, बुजुर्गों और अन्य कमजोर वर्गों को प्राथमिकता देते हुए, शिविर में स्वच्छ पेयजल और ओआरएस पैकेट प्रदान किए गए, जो निर्जलीकरण के उपचार में प्रभावी हैं। स्वयंसेवकों ने लोगों को ओआरएस के सही उपयोग, स्वच्छता बनाए रखने और सुरक्षित पेयजल की महत्ता के बारे में जागरूक किया। इस दौरान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम की प्रभारी डा. नीरज सिंह भी मौजूद रहीं।

राधासखी फाउंडेशन का यह प्रयास उन क्षेत्रों में विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा, जहां चिकित्सा और स्वच्छता संसाधनों की कमी है। अभिषेक सिंह और डॉ. प्रीति ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और भविष्य में और राहत शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस पहल ने तत्काल राहत प्रदान की और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया। स्थानीय निवासियों ने इस मानवीय कार्य की सराहना की और इसे सामुदायिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना।