Thursday , August 28 2025

बच्चों ने लिया संकल्प, बहादुरी से करेंगे हर मुश्किल का सामना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के उद्देश्य से लोक सस्कृति शोध संस्थान की श्रृंखला दादी-नानी की कहानी के 72वें आयोजन में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने राजू ठठेरा की कहानी सुनाई। गुरुवार को राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ के यूथ एवं इको क्लब में कहानी के माध्यम से बच्चों में स्वयं की क्षमता पहचानने, बुद्धिमता, मेहनत और लगन से कठिनाईयों पर विजय पाने जैसे प्रेरणात्मक सन्देश दिये गये। बच्चों ने कहानी सुनकर बोधात्मक प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों से उच्चारण अभ्यास कराया गया। कहानी का मूल पात्र राजू ठठेरा बर्तन बनाने व उनकी मरम्मत का काम करता था। अपनी लगन और मेहनत से धन अर्जित करने तथा डकैतों के चंगुल में फंसने पर उन्हें अपनी चतुराई से परास्त कर पकड़वाने का काम करते हुए राजू ने परेशानियों पर विजय पाई। 

कहानी शुरू होने के पहले राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ की प्रधानाचार्य डॉ. कुसुम वर्मा ने कथा प्रस्तोता जीतेश श्रीवास्तव, लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव डॉ. सुधा द्विवेदी, संरक्षक राजनारायण वर्मा एवं डॉ. एस.के. गोपाल का स्वागत किया। आयोजन में विद्यालय के बच्चों के साथ ही अध्यापकगण अशोक यादव, सुनीता सिंह, सपना सिंह, अर्चना, माया देवी एवं लिपिक शिवम कश्यम आदि मौजूद रहे।