Friday , September 20 2024

हसनगंज कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में व्यापारियों ने दिए सुझाव

लखनऊ। हसनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीस मीटिंग आहूत की गई। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतें और अराजक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को तुरंत सूचना दे। समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि होलिका दहन के समय पुलिस उपस्थित रहे जिससे कोई अनहोनी ना हो। संगठन मंत्री अनुराग साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि त्योहारों के समय अफवाहों पर ध्यान न दे और न ही उसे सोशल मीडिया पर फारवर्ड करें। पूर्व पार्षद जावेद खान ने कहा कि होली उत्सव के बाद बारावफात मनाया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सभी स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।

इस मीटिंग में समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल, विष्णु तिवारी, अनुराग साहू, नगर युवा व्यापारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, डालीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनकर, पूर्व पार्षद जावेद खान, पारस जैन, संजू गुप्ता, दिलशाद अहमद फैफी, संजू गुप्ता, डॉ राकेश अग्रवाल, वसीम, सोनू जयसवाल समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।