Sunday , December 22 2024

प्राथमिक विद्यालय, करौंदी पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश

 

छात्रों व अध्यापकों ने लिया जीवन भर नशामुक्त रहने का संकल्प

लखनऊ। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘टीम अग्रवाल’ लखनऊ जिले के स्कूल कॉलेजों में नशामुक्त संकल्प सभाओं का आयोजन कर रही है। मंगलवार को जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर प्राथमिक विद्यालय करौंदी (बीकेटी, लखनऊ) पहुंच गए। अभिषेक ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि सब लोग अपनी दोस्ती जीवन पर्यंत नशामुक्त रखना। अपना परिवार नशामुक्त परिवार बनाना। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जीवन भर नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। 

टीम ने अभियान के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल की तरफ से विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय को नशामुक्त समाज आंदोलन का पटका पहनाकर सम्मानित किया। सभी छात्र-छात्राओं को आंदोलन का लाल पत्र प्रदान किए। इस संकल्प सभा में नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला का अहम योगदान रहा।