Tuesday , September 10 2024

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का लिया संकल्प

उमरगढ़ पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश 

लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ जिले में प्रतिदिन नशामुक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान निरंतर संकल्प सभाएं कर रहे हैं।

इसी क्रम में जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी सोमवार को नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरगढ़, (अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह स्मारक) बीकेटी, लखनऊ पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को तमाम प्रकार के नशे और उनके दुष्परिणाम बताए। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखें। साथ ही, अपने परिवार को नशामुक्त परिवार बनाने का प्रयास करें।

 संकल्प सभा में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं को जीवन में कभी भी किसी प्रकार का नशा न करने का संकल्प कराया गया। इस कार्यक्रम में नशामुक्त सेनानी अभिषेक मिश्रा का अहम योगदान रहा।