Friday , January 30 2026

इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर भारत की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 सीरीज में शानदार शुरुआत

ग्रेटर नोएडा : भारत ने ऐतिहासिक पांच मैचों की इंडिया बनाम इंग्लैंड मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत दमदार जीत के साथ की। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। कप्तान कैलम फ्लिन ने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई, जबकि लियान ओ’ब्रायन ने 41 गेंदों में 55 रनों की संयमित पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर-बल्लेबाज एंगस ग्रांट ब्राउन ने अंत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 53 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड 170 के पार पहुंच सका।भारत की ओर से गेंदबाजी में आकाश सिंह और विवेक कुमार ने अहम मौकों पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड की रनगति को नियंत्रित रखा और बड़े साझेदारियों को बनने से रोका।जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा बेहद आत्मविश्वास के साथ किया और 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय पारी के हीरो विकेटकीपर-बल्लेबाज योगेंद्र भडोरिया रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में शानदार 94 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।योगेंद्र को आकाश सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा अर्जुन गावरे ने 13 रन बनाए, जबकि माजिद (नाबाद 12) और कप्तान रविंद्र सांते (नाबाद 11) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।मैच के बाद योगेंद्र भडोरिया ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए खास है, लेकिन असल में यह पूरी टीम का है। हमने आत्मविश्वास के साथ खेला और समावेशन व समान अवसर की भावना वाली इस सीरीज में योगदान देना गर्व की बात है।”यह सीरीज शारीरिक, श्रवण और बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ियों को एक ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने की पहल का हिस्सा है। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला भी ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा।