नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोवा पहुंचेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पश्चिम बंगाल दौरे के बाद उनका यह दूसरा दौरा है।भाजपा की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक नितिन नवीन शुक्रवार को मणोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पणजी पहुंचेंगे जहां वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे राज्य भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से भेंट करेंगे। नितिन नवीन गोवा भाजपा विधायकों, दक्षिण गोवा जिला समिति और विभिन्न मोर्चा व मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।दौरे केदूसरे दिन शनिवार को भाजपा अध्यक्ष नया भाजपा कार्यालय, कदंबा प्लेटो, ओल्ड गोवा का निरीक्षण करेंगे और स्व. मनोहर पर्रिकर एवं भाऊसाहेब बंडोडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे तलेगाओ कम्युनिटी सेंटर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वे मापुसा बूथ समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उत्तर गोवा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।पार्टी का कहना है कि इस दौरे के जरिए राज्य संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संपर्क बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal