नई दिल्ली : दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत ग्रेटर नोएडा में सड़कों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर किया गया।इस दौरान कुल 8 टीमें लगाई गईं। इनमें 3 टीमें केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और 5 टीमें राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शामिल रही। टीमों ने प्राधिकरण क्षेत्र के 35 इलाकों में मुख्य और अंदरूनी सड़कों की जांच की।निरीक्षण के समय जियो-टैग और समय सहित फोटो लिए गए।सीएक्यूएम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया किजांच में कई जगहों पर सड़कों पर साफ़ तौर पर धूल दिखी। कुल 102 जगहों पर सड़क धूल से जुड़ी गड़बड़ियां पाई गईं। ये समस्याएं बीटा, डेल्टा, अल्फा, गामा, एटा, सिग्मा, ओमिक्रॉन, ज़ेटा, इकोटेक, नॉलेज पार्क, टेकज़ोन जैसे सेक्टरों और 60 मीटर, 80 मीटर व 130 मीटर चौड़ी सड़कों पर देखी गईं।रिपोर्ट में बताया गया कि धूल की समस्या का कारण कई जगहों पर मशीन से सफाई ठीक से न होना, पानी का छिड़काव कम होना, भारी वाहनों की आवाजाही और सड़कों के किनारों की ठीक से सफाई न होना है।सीएक्यूएम ने ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण और संबंधित एजेंसियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसमें मशीन से नियमित सफाई, पानी का छिड़काव, धूल-कचरे का सही तरीके से निपटान, और लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करना शामिल है।सीएक्यूएम ने कहा है कि ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके और हवा की गुणवत्ता बेहतर बनी रहे।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal