लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रायबरेली रोड स्थित ज्ञान सरोवर विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक भवान सिंह रावत द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
झंडारोहण के पश्चात अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने देश को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। संविधान हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी सीख देता है।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उन वीर सपूतों को स्मरण करने का है, जिन्होंने देश की आज़ादी और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। बच्चों से उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई करने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने और सदैव सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही सभी से यह प्रतिज्ञा करने को कहा कि वे भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने में योगदान देंगे।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला कठेत, शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता डी. डी. नरियाल, राजेंद्र जुयाल, जगदीश बुटोला, हेमंत सिंह गड़िया, महावीर खांतवाल, केशव बिटालू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal