लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कौथिग प्रांगण में तिरंगा फहराया गया तथा संयोजक के. एन. चंदोला, अध्यक्ष गणेश जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह मोना सहित सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान के साथ मेले का शुभारंभ किया।

इसी क्रम में योग वेदांत सेवा समिति, लखनऊ द्वारा मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से नई पीढ़ी को माता-पिता की सेवा का संदेश दिया गया। उपस्थित जनसमूह ने आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के स्थान पर मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं एवं समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र) उपस्थित रहे। इस अवसर पर साहित्य, नाट्य कला, महिला, युवा, आजीवन उपलब्धि एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए। साथ ही पर्वतीय महापरिषद द्वारा प्रकाशित पत्रिका “पर्वत संदेश” के आवरण पृष्ठ का विमोचन भी किया गया।

उत्तराखंड से आए लोकगायकों एवं स्थानीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों ने कौथिग को लोकसंस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया। पर्वतीय परिधानों में सजे युवक-युवतियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
- पेंटिंग प्रतियोगिता (बर्फबारी दृश्य/झंडारोहण):
प्रथम – सान्वी श्रीवास्तव, द्वितीय – निष्ठा भट्ट, तृतीय – रूपांशी बृजवाल - स्वच्छ भारत पेंटिंग प्रतियोगिता:
प्रथम – गौरी सिंह, द्वितीय – अभिनव मिश्रा, तृतीय – चैत्र काण्डपाल - झोड़ा नृत्य प्रतियोगिता 2026:
प्रथम – रामलीला समिति तेलीबाग, द्वितीय – पंत नगर सांस्कृतिक दल, तृतीय – रामलीला समिति तेलीबाग - छपेली प्रतियोगिता (झूमिगो सीजन-4):
प्रथम – गोमती नगर शाखा पर्वतीय महापरिषद, द्वितीय – ज्वार मुनस्यार सांस्कृतिक दल, तृतीय – पिंकी नौटियाल ग्रुप
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal