Tuesday , January 27 2026

‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट आई सामने

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले इस फिल्म को क्रिसमस 2026 पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस का इंतजार कम करते हुए इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब यह मल्टीस्टारर एंटरटेनर 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी लंबी स्टारकास्ट। अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर और दिशा पाटनी जैसे कई चर्चित चेहरे फिल्म में नजर आएंगे। कॉमेडी, एक्शन और मसालेदार एंटरटेनमेंट से भरपूर यह फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइज़ी को एक नए अंदाज़ में आगे बढ़ाने की तैयारी में है।फिल्म का निर्माण ए.ए. नाडियाडवाला और स्टार स्टूडियोज़ द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स और सीता फिल्म्स के साथ मिलकर किया जा रहा है। खास बात यह भी है कि मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा हैं, जिससे फिल्म के म्यूज़िकल एलिमेंट को लेकर भी दिलचस्पी बढ़ गई है। नई रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही साफ है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ अब गर्मियों में दर्शकों को हंसी का बड़ा डोज देने के लिए तैयार है।—————