Tuesday , January 27 2026

SR ग्लोबल स्कूल : गणतंत्र दिवस परेड में स्टूडेंट्स ने निभाई गौरवपूर्ण भूमिका

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसआर ग्लोबल स्कूल, बख्शी का तालाब में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में विद्यालय के बैंड के साथ सराहनीय सहभागिता की।

विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में वाइस चेयरपर्सन पीयूष सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को देशभक्ति, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता एवं नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक मोनिका तिवारी, प्राचार्य चन्द्रकुमार ओझा, उपप्राचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकादमिक प्रभारी दीपक सिंह, डॉ. रिताम्बरा तिवारी सहित समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।समारोह का समापन मिष्ठान वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।